डीजीपी ने मासिक स्मृति-पत्र ‘धृति’ का किया विमोचन

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा जारी की जाने वाली मासिक स्मृति-पत्र ‘घृति’ का विमोचन किया गया । साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश सरकार की महिलाओं की सुरक्षा एवं विकास के लिए पूर्णत: प्रतिबद्धता दशार्ते हुये अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एन. पद्मजा एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से प्रकाशित की जा रही ‘धृति’ मासिक स्मृति-पत्र के प्रथम प्रकाशन के लिए शुभकामनायें दी गयीं।
उक्त मासिक स्मृति-पत्र (ठी६२छी३३ी१) में माह में महिला व बाल सुरक्षा के विषय में की जाने वाली समस्त गतिविधियों जैसे,अन्य संगठनों, संस्थानों व इकाईयों के समन्वय से लागू की जाने वाली कार्ययोजनाओं व विभिन्न प्रशिक्षण कार्यशालाओं।महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण के लिए किये जाने वाले संस्थागत प्रयास। लैंगिक हिंसा की घटनाओं के नियंत्रण के लिए अभिनव तकनीकी प्रयोग है। महिला व बाल अपराधों से जुड़े विशेष अभियान।