अमेठीउत्तर प्रदेश

सेपियन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में विज्ञान – प्रदर्शनी का आयोजन

आज दिनांक 23 दिसम्बर 2023, शनिवार को सेपियन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, अमेठी में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी एवं विद्यालय के प्रबन्धक कुशाग्र बरनवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया।

विद्यालय के भारत स्काउट्स एवं गाइड इकाई की कलर पार्टी ने ड्रमवीट के साथ मुख्य अतिथि महोदय को सलामी देकर अगुवाई की। प्रद‌र्शनी स्थल के प्रवेश द्वार पर बच्चों द्वारा बनाए गये प्रोजेक्ट के द्वारा तकनीकी माध्यम से मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत बच्चों ने किया। मुख्य अतिथि बीएसए संजय कुमार तिवारी और स्कूल के प्रवन्धक कुशाग्र बरनवाल तथा प्राचार्य देवमणि उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारम्भ किया। बच्चों द्वारा बनाए गये क्रिसमस हट में जीसस क्राइस्ट के सम्मुख मोमबत्ती जला कर विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की |

कक्षा एक से कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 200 वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी में दिखाए गये। ये मॉडल विद्यालय के योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बनाया। रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डी एन ए , चंद्रयान -3 , इलेक्ट्रोलिसिस ऑफ वाटर , ज्वालामुखी उदगार जैसे मॉडल सम सामयिक एवं वर्तमान परिवेश की मांग के अनुरूप थे। मुख्य अतिथि बीएसए महोदय ने सभी मॉडल को देख कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button