उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में कई जगह आंधी पानी के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने की संभावना

लखनऊ : हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश (storm water at many places in Uttar Pradesh) के कई जिलों में दिख रहा है. यूपी के कई जिलों में सोमवार देर रात गरज चमक के साथ बारिश हुई. कहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. तेज हवाओं के चलने तथा बारिश होने से अचानक तापमान में काफी कमी रिकॉर्ड की गई, जिससे शाम के समय ठंड का एहसास शुरू हो गया.

मौसम विज्ञान विभाग ने 15 से लेकर 17 अक्टूबर तक कई इलाकों में बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, बाराबंकी सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 22 मिमी, बरेली में 2, नजीबाबाद में 35 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 15 मिमी व मुजफ्फरनगर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकाली, वहीं कुछ स्थान पर बादलों की आवाजाही जारी रही. शाम करीब 5:00 बजे से मौसम में अचानक करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे, वहीं शाम के समय तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘हिमालय पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button