अमेठीउत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ी

RRSGI स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन रोमांचकारी प्रतिस्पर्धाएं रही जारी।

लंबी कूद में सचिन सरोज, अमरीश चौहान, रूबी चौहान तथा खुशबू ने दिखाए जलवे।

 पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तथा उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही रानी डॉ अमिता सिंह के जन्मदिवस 4 अक्टूबर के शुभ अवसर पर रामनगर स्थित आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स मैदान मे आरआरएसजीआई द्वारा स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन हो रहा है।राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस (आरआरएसजीआई) द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के दूसरे दिन के खेल में रोमांचकारी प्रतिस्पर्धाएं जारी रही। बताते चलें कि इस खेल महोत्सव का शुभारंभ 1 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह द्वारा किया गया और यह 5 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह द्वारा संपन्न किया जाएगा। मंगलवार को 5000 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, टेबल टेनिस, गोला फेंक, जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। समाचार लिखे जाने तक 5000 मीटर की दौड़ में वर्ग सी के बालक श्रेणी में रणवीर रणंजय जूनियर हाई स्कूल के विवेक सरोज को प्रथम स्थान और रणवीर रणंजय जूनियर हाई स्कूल के आदर्श यादव को दूसरे स्थान के लिए सफलता मिली। श्रेणी डी बालक वर्ग के लिए श्री रणवीर इंटर कॉलेज के सत्येंद्र कुमार को प्रथम स्थान, सतीश कुमार गुप्ता को दूसरे स्थान और सचिन को तीसरे स्थान के लिए सफलता मिली। बालिका वर्ग में शिवानी सिंह ने प्रथम स्थान के लिए बाजी मारी। बालक वर्ग में राजीव तिवारी पहले स्थान पर, देवेंद्र यादव दूसरे स्थान पर तथा करन शर्मा तीसरे स्थान पर सफल रहे। इसी प्रतिस्पर्धा के बालिका श्रेणी में आरआरपीजी की आरती विश्वकर्मा को पहला स्थान, आसल देव पीजी कॉलेज की अन्नू पाल को दूसरा स्थान और रोशन यादव को तीसरा स्थान मिला। बालक वर्ग के कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में श्रेणी सी से शिवांशु शुक्ला प्रथम स्थान, आलोक पटेल द्वितीय स्थान और विवान पाठक तृतीय स्थान पर सफल रहे । बालिका वर्ग के मुकाबले में प्रकृति सिंह को प्रथम स्थान, सेजल शर्मा को द्वितीय स्थान, इशिता सिंह को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी डी के मुकाबले में बालक वर्ग में अनुभव सिंह पहले स्थान, मोहम्मद समीर दूसरे स्थान और सुधांशु तीसरे स्थान पर सफल रहे। इसी श्रेणी के बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में वंशिका शर्मा प्रथम स्थान, वैष्णवी सिंह द्वितीय स्थान तथा प्रिया यादव तीसरे स्थान पर सफल रही। लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग के श्रेणी सी में सचिन सरोज पहले स्थान पर, विवेक सरोज दूसरे स्थान पर, और आदर्श यादव तीसरे स्थान पर रहे। श्रेणी सी के बालिका वर्ग में रूबी चौहान पहले स्थान पर, आंचल चौहान दूसरे स्थान पर, प्राची सिंह तीसरे स्थान पर रही। श्रेणी डी के लंबी कूद प्रतियोगिता में अमरीश चौहान पहले स्थान पर, शुभम कश्यप दूसरे स्थान पर, मोहम्मद कैफ तीसरे स्थान पर विजयी हुए। बालिका वर्ग के लंबी कूद स्पर्धा में खुशबू चौहान को पहला स्थान, अनुपमा को दूसरा स्थान तथा साक्षी कनौजिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। खेल के दौरान सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर आरआरएसजीआई के सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्य और शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button