उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमथुरा

दिल्‍ली से आई शटल ट्रेन मथुरा जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी, देर रात हुए हादसे से मची अफरातफरी

मथुरा: उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार देर रात 11 बजे एक शटल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दिल्‍ली के शकूरबस्‍ती से आ रही ट्रेन मथुरा जंक्‍शन पर डिरेल हो गई। ईएमयू अचानक से रेलवे ट्रैक छोड़कर प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। हादसा होते ही पूरे रेलवे स्‍टेशन पर अफरातफरी मच गई। जिस समय ये घटना हुई, कोई यात्री प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ट्रेन प्‍लेटफॉर्म पर कैसे चली गई। खास बात ये रही कि प्‍लेटफॉर्म पर ओएचई लाइन का पोल लगा हुआ था जिससे टकराकर ट्रेन का इंजन रुक गया। अगर पोल न रहा होता तो ट्रेन पूरे प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ गई होती।

जानकारी के मुताबिक, ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्‍शन पर पहुंचने के बाद सारे यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेन ट्रैक से हटकर प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई। हादसे के बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन का इंजन स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है। हादसे की वजह से प्‍लेटफॉर्म का कुछ हिस्‍सा टूट गया है। ट्रेन और इंजन के भी कुछ पार्ट क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। मथुरा रेलवे स्‍टेशन के डायरेक्‍टर एसके श्रीवास्‍तव ने बताया कि हादसे की वजह से प्‍लेटफॉर्म और ऊपर की शेड को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मथुरा से होकर गुजरने वाली मालवा एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है।

कई ट्रेनें प्रभावित

प्रत्‍यक्ष‍दर्शियों का कहना है कि जैसे ही दुर्घटना हुई, प्‍लेटफॉर्म पर दूर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी बड़े हादसे की आशंका में लोग घबरा गए। स्‍टेशन डायरेक्‍टर एसके श्रीवास्‍तव के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्‍लेटफॉर्म पर क्षतिग्रस्‍त पोल की वजह से कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। इसे ठीक कराया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button