उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: चारबाग बस अड्डे की कैंटीन में घटिया और एक्सपायरी सामान पकड़ा गया, मिले नकली ब्रांड भी

लखनऊ के चारबाग बस अड्डे में एक और गंभीर मामला सामने आया है। कैंटीन में बेचे जा रहे खाने के आइटम में घटिया और एक्सपायरी सामान की पकड़ की गई। जांच के दौरान नकली ब्रांड के भी मिलने से वह पर आने वाले यात्रियों में घबराहट फैली है।

घटिया और एक्सपायरी खाने की चपत का पर्दाफाश

चारबाग बस अड्डे की कैंटीन में यात्रियों को घटिया सामान बेचने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने कैंटीन की शिकायत करते हुए खाने के सामान में जांच करवाई। जांच में घटिया नमकीन, समोसा, नॉन खटाई, मटर के हरे दाने, ब्रेड पकौड़ा जैसे आइटम बिक रहे थे, जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी थी।

नकली ब्रांड का सामान भी मिला

जांच के दौरान कैंटीन में एक और सनसनीखेज तथ्य सामने आया है। यात्रियों को घटिया सामान के साथ-साथ नकली ब्रांड के आइटम भी बेचे जा रहे थे। इन आइटमों के पैकेज पर उन ब्रांड का नाम था, जिनसे वे वास्तविक रूप से सम्बंधित नहीं थे। यह आधार पर यात्रियों को बेवकूफ बनाकर बेचे जा रहे थे।

कैंटीन को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

चारबाग बस अड्डे के कैंटीन में इस घटिया और एक्सपायरी सामान के मामले के चलते क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कैंटीन को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कैंटीन के प्रोपराइटर विनोद मार्केटिंग को एक नोटिस भेजा है। उसमें तीन दिनों के अंदर जवाब न मिलने पर कैंटीन को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। यह मामला यात्रियों में बड़ी बेचैनी और गुस्से का कारण बना है। उन्हें निश्चित रूप से सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त खाने की पेशकश की जानी चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी का सामना न करना पड़े।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button