देशबड़ी खबर

Delhi Weather: बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई. इस बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले इतनी बारिश साल 2003 में हुई थी.

बारिश के कारण दिल्ली का कई इलाका जलमग्न हो गया है. कई पेड़ उखड़ गए. यातायात प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण दिल्ली में एक जगह एक फ्लैट की छत ढह गई. इसके मलबे में दबकर 58 साल एक महिला की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 133.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे पहले एक दिन में सबसे रिकॉर्ड बारिश (266.2 मिलीमीटर) 1958 में हुई थी.

दिल्ली में 8 डिग्री तक गिरा पारा

बारिश की वजह दिल्ली का पारा एकदम कम हो गया. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूमतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.

इन राज्यों में अगले 5 दिन बारिश

बता दें कि इस समय देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बिहार, ओडिशा और झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अगले 24-48 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश के कारण केरल में अलग अलग जगहों पर 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 43 लोगों की मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे और मुगल रोड को बंद कर दिया गया. बारिश के चलते रामबन में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है. इस वजह से सड़क को बंद कर दिया है. उधर, खराब मौसम के कारण हजारों अमरनाथ तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित कर दिया गया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button