बड़ी खबरविदेश

व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया जोरदार स्वागत

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद के काल में विश्व अर्थव्यवस्था नया रूप ले रही है और ऐसे दौर में भारत और अमेरिका की भागीदारी और भी बढ़ जाती है। मोदी ने कहा कि व्हाइट हाउस में उनके सम्मान में आयोजित समारोह भारत की 140 करोड़ जनता सम्मान और उसके लिए गर्व की बात है। यह अमेरिका में रह रहे भारतीय 40 लाख लोगों का सम्मान है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह आज भी बातचीत स्वस्थ एवं उपयोगी रहेगी। आज दोपहर बाद अमेरिकी संसद को संबोधित करने का दूसरी बार अवसर मिलेगा। मैं और भारत के 140 करोड़ भारतवासी भारतीय तिंरगा और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज निरंतर नयी ऊंचाईयों को छूते रहे।

मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अपने स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए अपनी और भारत के समस्त नागिरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका की भागीदारी 21वीं शताब्दी को परिभाषित करने वाली भागीदरियों में से एक है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वतंत्रता से प्यार करते हैं। दोनों देशों के संविधान “वी द पीपुल” (हम देश के नागरिकगण) से शुरू होते हैं। इस अवसर पर दोनों देशों की राष्ट्रीय गान की धुनें बजायी गयीं। इससे पहले  मोदी के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस पहुंचने पर लाल कालीन बिछाकर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा वाशिंगटन में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संघू भी उपस्थित थे

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button