उत्तर प्रदेशबाराबंकी

बाराबंकी: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, चालक की मौत, खलासी झुलसा

देवा, बाराबंकी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के लाइनों के लटक रहे ढीले तार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार के दिन रात मौरंग उतारकर वापस आ रहा एक डम्फर रोड के किनारे से निकली 11000 की बिजली की लाइन से छू गया जिसमे झुलसकर डम्फर चालक की मौत हो गई और खलासी झुलस गया l वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है l

देवा थाना क्षेत्र की बिशुनपुर चौकी अंतर्गत पटियानी गांव का रहने वाला राजू पुत्र बिंद्रा प्रसाद एक डम्फर चालक है। सोमवार की रात करीब 11:30 बजे वह अटवटमऊ गांव में अजय सिंह के यहां मौरंग उतार कर वापस आ रहा था वह गांव के बाहर ही पहुंचा था कि तिंदोला फीडर से आई 11000 की लाइन के ढीले तार उसके डंफर को छू गए जिससे झुलस कर चालक राजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका खलासी मुकुल कुमार निवासी अमोली कला थाना रामनगर घायल हो गया l

सूचना पर पहुंचे कोतवाल देवा पंकज कुमार सिंह ने शव का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इस संबंध में उपखंड अधिकारी विद्युत देवा रमाशंकर पाल ने बताया कि सड़क के एक तरफ बांस लगी होने के कारण चालक ने डम्फर को दूसरी साइड लेकर चला गया था और डंपर का खलासी बांस से बिजली के तारों को हटा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ बिजली के ढीले तारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि घटना के बाद लाइन खिंच गई है जिसकी वजह से तार ढीले हो गए हैं पहले से तार ढीले नहीं थे l

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button