देशबड़ी खबर

‘सब मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे चुनाव’, सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले सीएम अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं. गहलोत सरकार ने फिर से वापसी के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. 26 मई को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक बड़ी बैठक है. यह बैठक राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति को लेकर होने वाली है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बारे में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी के बाकी बड़े नेताओं के साथ अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में अनुशासन चलता है. हमारी पार्टी अनुशासन की पार्टी है. जो राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कहेंगे. वही सब मानेंगे. साथ ही सीएम गहलोत ने कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास तो चंदा आता नहीं है. चंदे पर रोक लगा रखी है. कोई चंदा दे तो उसके खिलाफ ईडी ,सीबीआई लगा देते हैं.

हमारे पास पैसा नहीं, पर जनता सब देख रही- गहलोत

सीएम गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव ने बता दिया कि सिर्फ चंदे और पैसे के दम पर चुनाव नहीं जीता जाता है. हमारे पास तो पैसा भी नहीं है, लेकिन जनता सब देख रही है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अल्टीमेटम और मंत्रियों के बयानों पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो चुनाव जीतेंगे.

कर्नाटक के परिणामों से देश में एक नई शुरुआत

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में अब चुनाव है. लिहाजा मोदी राजस्थान आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी छोटे-छोटे चुनाव में भी शामिल हो जाते हैं. हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में भी लोगों ने पीएम मोदी को देखा था. कर्नाटक की जनता ने पीएम मोदी और बीजेपी को करारा जवाब दिया है. देश में कर्नाटक के परिणामों से एक नई शुरुआत होगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button