उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच : सड़क हादसों में बालक समेत तीन की मौत, एक घायल

बहराइच। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसे में एसडीएम के पूर्व स्टेनो और दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के पड़रीतारा गांव निवासी हजारी प्रसाद (70) पुत्र बदल इस समय रिसिया थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ले में रहते हैं। हजारी प्रसाद एसडीएम सदर के स्टेनो रह चुके हैं। बुधवार को वह बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। आसाम रोड पर एक पेट्रोल टंकी के निकट बाइक सवार हजारी प्रसाद को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। 108 एंबुलेंस से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी रियाज (4) पुत्र जमील बुधवार सुबह घर के सामने खड़ा था। सड़क के निकट खड़े बालक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिस से घायल बालक को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर राम गांव थाना क्षेत्र के मुकेरिया के मजरा गोविंदपुर गांव निवासी मुन्नू प्रसाद (22) पुत्र गुलाब चंद्र के भाई का तिलक समारोह मंगलवार को था। मंगलवार रात को 10:00 बजे के आसपास सामान की कमी होने पर मुन्नू गांव निवासी महेश (20) पुत्र मायाराम के साथ सामान की खरीददारी करने चौराहे पर जा रहा था। चौराहे से पहले ही बाइक सवारों को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे मुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button