उत्तर प्रदेशचंदौली

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चंदौली में तैनात फार्मासिस्ट निलंबित, चिकित्सकों ने लगाये थे गंभीर आरोप

चंदौली/लखनऊ। जिले में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है। फार्मासिस्ट हर्षवर्धन के व्यवहार को लेकर चिकित्सकों ने गंभीर आरोप लगाये थे, साथ ही कार्य में लापरवाही का भी आरोप लगा था। जिसके बाद उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई हुई है।

दरअसल,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट हर्षवर्धन पर महिला डॉक्टरों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली-गलौच करने, मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं नौगढ़ के उपजिलाधिकारी ने 27 अप्रैल को चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण का था, निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय बन्द पाये जाने आदि आरोपों के सम्बन्ध में आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

होम्योपैथ के निदेशक प्रो.अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आयुष मंत्री के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र” दयालु” के स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button