देशबड़ी खबर

दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR कीं दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगाया

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दूसरी एफआईआर एक अन्य महिला पहलवान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने दोनों केस की जांच शुरू कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट को आज ही दिल्ली पुलिस ने बताया था कि खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. महिला पहलवानों समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर जमे हैं. वे पिछले छह दिनों से यहां धरने पर हैं. सात महिला खिलाड़ियों ने फेडरेशन चीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस भेजा था.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने किन किन धाराओं में केस दर्ज किया है, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. कनॉट प्लेस पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उनपर पॉक्सो भी लगाया गया है. एफआईआर की कॉपी दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी साझा नहीं की है. डीसीपी नई दिल्ली ने दोनो ही एफआईआर में दर्ज मजमून बताने से परहेज किया है.

अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिला पहलवानों के शोषण के आरोपी बृजभूषण ने मीडिया से बात भी की. एफआईआर से पहले उन्होंने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने कहा कि जांच होने दीजिए पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. जांच में सहयोग करने को भी तैयार हैं.

दिल्ली पुलिस पर नहीं विश्वास- पहलवान

आज प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दिल्ली पुलिस के लचीले रवैये पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की. खिलाड़ियों की तरफ से एक खिलाड़ी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर उन्हें विश्वास नहीं है. वे पिछले 6 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. बजरंग पूनिया की मांग थी कि जबतक बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं होगी तबतक धरना जारी रहेगी. खिलाड़ी उन्हें जेल में डालने की अपील कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि जब फेडरेशन के अध्यक्ष ही खिलाड़ियों का शोषण करेंगे तो वे शिकायत लेकर कहां जाएंगे?

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button