अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरलाइव टीवी

यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने, 94% से अधिक अंक पाकर मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र छात्राओं को कर दिया फेल।

खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से है जहां पर एक तरफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जहां पर एक तरफ मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं सहित उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं पर दूसरी तरफ श्री शिव प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट देखकर मायूस होना पड़ा और वह कहीं न कहीं डिप्रेशन में चले गए। क्योंकि यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही के चलते मेरिट में आने वाले इन छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम फेल आया है। जबकि इन बच्चों के द्वारा लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए गए हैं और विद्यालय की ओर से प्रत्येक विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा में 30 अंक प्रदान किए गए थे लेकिन यूपी बोर्ड की लापरवाही के चलते उन्हें सभी पेपर में 3 अंक दिए गए हैं जिसके चलते यह बच्चे फेल हो गए हैं। ऐसे में यदि इनको विद्यालय के द्वारा दिए गए अंक को जोड़ा जाता तो यह बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा में 94% और उससे अधिक अंक प्राप्त कर निश्चित रूप से मेरिट लिस्ट में आते । ऐसे में इन बच्चों को गहरा सदमा लगा है बच्चों का कहना है कि हमने साल भर कड़ी मेहनत की और मेरे लिखित परीक्षा में अच्छे अंक भी आए जबकि विद्यालय से प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छे नंबर दिए गए इसके बावजूद बोर्ड की लापरवाही के चलते मेरा नंबर कम कर फेल कर दिया गया है। जिसके कारण हम लोग अचंभित और निराश हैं। इस मामले में जब विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ नवल किशोर सिंह से बात की गई तो प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय स्तर पर कोई भी त्रुटि नहीं है सब कुछ सही है लेकिन बोर्ड के द्वारा की गई त्रुटि के चलते हमारे बच्चों का नुकसान हुआ है जिसके लिए हम लोग लिखा पढ़ी कर रहे हैं और कल ही बोर्ड ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और यथाशीघ्र बच्चों के परीक्षा परिणाम को सही कराते हुए फिर से घोषित कराएंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button