उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

केशव मौर्य ने सेल्फी विद अमृत सरोवर अभियान का किया शुभारम्भ

  • उप मुख्यमंत्री के निर्देश, अमृत सरोवरों को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लखनऊ के चिनहट ब्लाक के ग्राम पंचायत -रैथा से सेल्फी विद अमृत सरोवर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत -रैथा के अमृत सरोवर पर चलाये गये स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वयं झाड़ू लेकर सफाई करते हुये स्वच्छता का संदेश दिया।

केशव प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें। अमृत सरोवरों के पास बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाय। अमृत सरोवरों के रखरखाव की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों पर बने ओपन जिम और खेल मैदानों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा अवसर मिलेगा। सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की । उन्होंने जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष जोर देने की अपील की।

उप मुख्मयंत्री ने ग्राम पंचायत रैथा विकास खण्ड चिनहट के अमृत सरोवर परिसर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण किया। साथ ही ग्रामवासियों से सरोवर के परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधों का विशेष ध्यान देने के लिए आग्रह किया। केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत सरोवर परिसर में निर्मित सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लेकर अमृत सरोवरों के रखरखाव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button