अमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ स्मैक तस्कर, एसओजी समेत तीन टीमें तलाश में जुटी

अमेठी। अमेठी में पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई जहां मेडिकल करवाने गया शातिर स्मैक तस्कर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार गया। तस्कर के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी समेत पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं जो संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि दफ्तर के पास से लाखों रुपए कीमत का करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ था।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहां इसी थाना क्षेत्र के वारिसगंज चौकी के इमली गांव का रहने वाला शातिर स्मैक तस्कर मोहम्मद साहिल को पुलिस ने देर रात लाखों रुपए के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। आज दोपहर करीब 12 बजे बजे जगदीशपुर थाने में तैनात सिपाही रंजीत और एक पीआरडी जवान स्मैक तस्कर को लेकर जगदीशपुर सीएचसी मेडिकल करवाने गए थे।

मेडिकल करवाकर वापस आते समय अस्पताल परिसर में ही तस्कर पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया इसके बाद थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा जहाँ उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी के अलावा जगदीशपुर थाने की दो टीमों को लगाया गया है जो तस्कर की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ  राकेश सिंह ने कहा कि दोपहर 12 जगदीशपुर थाने में तैनात सिपाही रंजीत और एक पीआरडी जवान मोहम्मद साहिल पुत्र सहादत अली उम्र 19 साल को मेडिकल कराने के लिए जगदीशपुर सीएससी गए थे जहां सीएससी में मौजूद डॉक्टर संजय ने उनका मेडिकल किया।

मेडिकल के बाद जब बाहर आ रहे थे तभी मोहम्मद साहिल पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।साहिल की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और थाने की दो टीमों को लगाया गया है। दबिश दी जा रही है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button