देशबड़ी खबर

पेपर लीक मामला: HSSC का पूर्व सचिव छह दिन के पुलिस रिमांड पर

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर स्थित राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के पेपर लीक मामले के आरोपी पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को यहां की एक अदालत ने आज छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कंवर को राज्य सतर्कता ब्यूरो ने मंगलवार को पूछताछ के दौरान मामले में ठोस सबूत मिलने के बाद गत मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

उसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौरव महाजन की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 10 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिये गये। कंवर एक एचएएस अधिकारी है। ब्यूरो उससे गत कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रहा था। उसके पास कंट्रोलर ऑफ एग्जाम की जिम्मेदारी भी थी। राज्य सरकार की ओर से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी गत एक मार्च को दी गई थी।

इसके बाद अधिकारी को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती मामले में नामजद किया गया था। इस मामले में ब्यूरो को जितेंद्र के खिलाफ पर्याप्त पुख्ता सबूत जांच के दौरान मिले थे। जितेंद्र लगभग छह साल तक आयोग के सचिव रहे। उल्लेखनीय है कि गत 23 दिसम्बर को पेपर लीक प्रकरण का ब्यूरो ने भंडाफोड़ किया था।

इस मामले में आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात महिला कर्मचारी उमा आजाद समेत छह लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें दो अभ्यर्थी, एक दलाल, उमा के दो पुत्र और घर पर काम करने वाला एक नौकर शामिल था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button