उत्तर प्रदेशबलिया

बलिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का होगा निर्माण : दयाशंकर

  • दयाशंकर सिंह ने कहा, बलिया के विकास के लिए खींची जाएगी लम्बी लकीर
  • राज्य परिवहन निगम वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण होगा, ताकि अन्य प्रदेशों को यहां से जोड़ा जा सके। वे सोमवार को नगर से सटे जीराबस्ती स्थित राज्य परिवहन निगम वर्कशाप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शिलान्यास करने के बाद परिवहन विभाग से संचालित दस नई बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पहली बार बजट में दो हजार बसों को खरीदने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था की है। परिवहन निगम के बेड़े में सात हजार बसों को शामिल करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए दो सौ करोड़ बजट में मिला। डिपो आदि का निर्माण के लिए सौ करोड़ की व्यवस्था की गयी है। नयी बसों खरीदने के लिए चार सौ करोड़ मिला है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि 93 आरएम और एआरएम की भर्ती जल्द होगी। परिवहन विभाग में सिपाही की भर्ती की जाएगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है परिवहन निगम संकट का साथी है। कोरोना काल में परिवहन निगम ने यह सिद्ध भी किया है। कहा कि एक लाख गांवों में से 88 हजार गांवों में परिवहन की बसें पहुंच रही है। 12 हजार गांवों में भी पहुंचाने का प्रयास परिवहन निगम कर रहा है। प्रयागराज कुंभ से पूर्व 2025 तक सात हजार नयी बसें ला देंगे। प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तरह बनाया जायेगा। बलिया का बस अड्डा भी हवाई अड्डा की तरह नयी तकनीक से बनाया जायेगा। झारखंड और बंगाल के लिए भी बस चलाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बलिया के विकास के लिए लम्बी लकीर खींचना गया है। हल्दी से फेफना तक बाईपास फोरलेन बनाया जायेगा, जिसे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जायेगा। बहेरी पुल भी डबल लेन की होगी। बलिया से सिकन्दरपुर को जाने वाली सड़क जो स्टेट हाईवे था, अब नेशनल हाइवे हो गया है। जेल को 89 एकड़ में बनाया जायेगा। भृगु कारीडोर को भव्य बनाया जायेगा। सीवर के लिए चार सौ करोड़ मिला है। कहा कि 1920 के बाद पहली बार कटहल नाला पर रेगुलेटर लगने जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button