उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

भ्रष्टाचार में डूबे लोग कर रहे सत्याग्रह की बात, सब हैं नाटकबाज- CM योगी का कांग्रेस पर पलटवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के प्रस्तावित सत्याग्रह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं करते. जो असत्य के मार्ग पर चलते हैं, उन्हें सत्याग्रह की बात शोभा नहीं देती. सीएम योगी रविवार की दोपहर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.

कहा कि वह विदेशों में अपने ही देश की निंदा करते हैं और यहां सत्याग्रह का नाटक करते हैं. लेकिन देश की जनता सब समझ रही है. सीएम योगी ने कहा कि देश को भाषावाद, क्षेत्रवाद जैसे तमाम मुद्दों पर बांटने वाले आज सत्याग्रह की बात कर रही है. मौन जीवों की बात तो दूर मनुष्य के प्रति भी जिनकी संवेदना न हो उन्हें सत्याग्रह का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पहले सत्याग्रह का मतलब समझना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह किया था. वह अपने जीवन में सदैव सत्य, अहिंसा और अस्तेय को स्थान देते थे. इन्हीं बातों के लिए उनके आग्रह को सत्याग्रह कहा गया है. उन्होंने कहा कि देश में बहुत लोगों को शासन का अवसर मिला. लेकिन ये लोग मौन जीव दूर, मनुष्य के प्रति भी संवेदनशील नहीं है. ऐसे में ये क्या सत्याग्रह करेंगे. असत्य के मार्ग पर चलने वाले ये लोग सत्याग्रह की बात तक करने के अधिकारी नहीं हैं. आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इन लोगों के मुंह से सत्याग्रह की बातें शोभा नहीं देतीं.

सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि मन, वचन और कर्म से सत्य के मार्ग पर चलने का आग्रह ही सत्याग्रह है. लेकिन यहां कांग्रेस के नेता, जिनके आचार, विचार और व्यवहार में इन चीजों का कोई अर्थ नहीं, इनके आचरण और व्यवहार, आचार और विचार, कथनी और करनी में फर्क है, वो सत्याग्रह कैसे कर सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट से सजा होने के बाद लोकसभा में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह का दावा किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के नेता राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर भी जाने वाले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी. यहां तक कि राजघाट के पास धारा 144 भी लगा दिया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button