अमेठीउत्तर प्रदेश

जमीन पर लोन लेकर BJP नेता ने ठगे 78 लाख, फिर पुलिस लाईन के नाम की फर्जी रजिस्ट्री

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहीं गौरीगंज के रहने वाले बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने अमेठी पुलिस के साथ ही फ्रॉड कर दिया है. दरअसल,जिस जमीन पर बीजेपी नेता ने 78 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें उसने अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बैनामा कर दिया. जब पिछले 3 जनवरी को रिकवरी ऑफिस से नोटिस आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस लाइन के आरआई ने केस दर्ज कराया है.

दरअसल, ये मामला अमेठी जिले में गौरीगंज थाना क्षेत्र के मनीषी पुरम का है. यहां के रहने वाले ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा की गौरीगंज थाना क्षेत्र के चौहनापुर में गाटा संख्या 08 ख मे 0.253 वर्ग मीटर जमीन थी. इस जमीन को अमेठी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन बनाने के लिए 27 जुलाई 2017 को लिया था .

क्या है मामला?

वहीं, इसी जमीन को बेचने से पहले बीजेपी नेता ने बैंक से 78 लाख रुपए का लोन लिया था, बावजूद इसके फर्जी एनओसी के जरिए जमीन को बेच दिया. ऐसे में हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस एनओसी को देने के बाद कई अधिकारियों के पास जाने के बाद ही बंधक जमीन मुक्त होती है. मगर, इस लापरवाही के चलते किसी का ध्यान नहीं गया. इसके बाद जमीन बेच दी गई है. साथ ही जमीन पुलिस लाइन के नाम दर्ज हो गई.

फ्रॉड पर RI ने BJP नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR

हालांकि, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते 3 जनवरी 2023 को प्रयागराज के रिकवरी ऑफिस से बाकाया लोन चुकाने का नोटिस आया. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. इस दौरान जब पुलिस लाइन में तैनात आर आई मैनेजर दुबे के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने फौैरन बीजेपी नेता के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

फिलहाल, पुलिस ने बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत गौरीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button