उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

अखिलेश ने खोली पोल, बोले- सपा के पाले में गिराया मैनपुरी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मंडल की पोल खोली है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि साल 2022 के मैनपुरी (लोकसभा) उपचुनाव में सपा को जिताने में योगी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सपा के मददगार रहे हैं. आगे यह भी कहा कि वो अंदर ही अंदर पार्टी के कद्दावरों से मिलते रहे. हालांकि, मैं यह उजागर करना नहीं चाहता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी की बर्बादी के जिम्मेदार पर्यटन मंत्री नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री है. पर्यटन मंत्री अंदर ही अंदर कब किसी दूसरे के साथ पर्यटन कर लेंगे, यह आपको पता ही नहीं चलेगा. दरअसल, बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी में एक व्यक्ति के साथ रह रहे सारस को पक्षी विहार भेजे जाने की घटना को लेकर भी योगी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सारस छीन रही है तो मोर भी छीन लेना चाहिए. जिसे लोग दाना खिला रहे हैं. आपको बता दें कि दो साल पहले पीएम मोदी का मोर को दाना डालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ था.

क्या यही लोकतंत्र है?

अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए प्रदेश सरकार से पूछा कि क्या यही लोकतंत्र है. कितने पालतू कुत्तों ने लोगों को काटा है, इसपर सरकार ने क्या किया है? अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार किसानों की दुश्मन है. सदन में कहते हैं कि आलू खरीदें बताएं कहां खरीदा? अखिलेश यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने का इन्होंने नया तरीका निकाला है. मेडिकल यूनिवर्सिटी में विज्ञापन निकाला, एक ले लिया और बोल दिया बाकी कोई एलिजिबल नही है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button