देशबड़ी खबर

पंजाब: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, कई जगह लगा कर्फ्यू

पंजाब में कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को भगौड़ा घोषित किए जाने के बाद ये कदम उठाया गया है। अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अमृतपाल सिंह के हर ठिकाने की तलाशी लेकर छापेमारी कर रही है। इसी बीच पुलिस को उसकी दो गाड़ियां बरामद हुई है।

इस बीच, पुलिस के अनुसार, खालिस्तानी हमदर्द संगठन प्रमुख फिलहाल फरार है। इससे पहले शनिवार देर शाम जालंधर के कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने पुष्टि की कि कट्टरपंथी नेता को “भगोड़ा” घोषित किया गया था। इसके बाद से ही अमृतपाल की खोज करने के लिए पंजाब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। पंजाब पुलिस ने अमृत पाल सिंह के कई साथियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है जिसमें उसका मार्गदर्शक और फाइनेंसर भी दलजीत कलसी शामिल है। पुलिस ने उसे गुरुग्राम से हिरात में लिया है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर रविवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी है। कई जगहों पर धारा 144 भी लागू की है। पंजाब के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

घर के बाहर तैनात है मिलिट्री

जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसके गांव के बाहर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की है। गांव को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति गांव से अंदर या बाहर ना जा सके। इलाके में माहौल बिगड़ने की अधिक संभावना को देखते हुए अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पंजाब सरकार के संपर्क में केंद्र सरकार

इस मामले में पंजाब सरकार की हर कार्रवाई पर गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी अभियान पर गृह मंत्रालय पूरी जानकारी मांग रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के कदम की निगरानी रखी जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button