देशबड़ी खबर

शिवलिंग पर जल चढ़ाकर घिरीं महबूबा मुफ्ती, सफाई में बोलीं- उन्होंने कहा तो मैंने डाल दिया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की. पुंछ जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख पुंछ सीमा पर नवग्रह मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की.

वहीं महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विंग को अच्छा नहीं लगा, उन्होंने उनकी इस मंदिर यात्रा को राजनीतिक नौटंकी बताया. बीजेपी की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में, महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था.

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर घिरीं PDP प्रमुख ने सफाई देते हुए कहा, ‘हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. पुंछ में मंदिर बना है, यह मंदिर यशपाल शर्मा ने बनवाया था और उनका बेटा चाहता था कि मैं मंदिर के अंदर जाऊं. मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं. वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए.’

मंदिर यात्रा केवल नाटक और नौटंकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि पीडीपी ने तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों के निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी. मंदिर में उनकी यात्रा केवल नाटक और नौटंकी है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा. यदि राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता है, तो जम्मू और कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता.

मंदिर में दर्शन का वीडियो वायरल

दरअसल हमेशा पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने वाली पीडीपी सुप्रिमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बुधवार को पुंछ के एक मंदिर में दर्शन का वीडियो सामने आया. इसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती के इस वीडियो को लेकर लोगों अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने बनवाया है मंदिर

जहां बीजेपी ने इसे राजनीतिक स्टंट और नौटंकी बताया तो कुछ ने कहा कि महबूबा मुफ्ती केवल जनता के बीच धार्मिक खाई बनाकर वोट पाने के लिए अपने भाषणों में हिन्दू मुस्लिम की बात करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिना किसी पूर्व सूचना के पीडीपी मुखिया भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांव देरियां में पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा द्वारा बनाए गए भव्य मंदिर नवग्रह मंदिर देखने पहुंच गईं थीं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button