देशबड़ी खबर

कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात दी. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस साल राज्य में ये उनका छठा दौरा है. रविवार को कर्नाटक पहुंचने के बाद मांड्या में उन्होंने करोड़ो रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्यार का ऋण विकास के जरिए चुकाने की कोशिश के तहत यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज़ विकास करके चुकाए. जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में आज शुरू की जा रही अत्याधुनिक सड़क अवसंरचना परियोजनाएं पूरे राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और आर्थिक विकास को मजबूत करेंगी.

पीएम मोदी ने दो महापुरुषों को किया याद

पीएम मोदी ने कहा, आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे. इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई. पीएम मोदी ने कहा, भारत में जब भी इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से जुड़ी चर्ता होती है तब दो महान विभूतियों का नाम हमेशा आगे रहता है. कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया. ये दोनों महापुरुष इसी क्षेत्र ने भारत को दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ऐसे ही महान व्यक्तित्वों से प्रेरित होकर आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हो रहा है. आज भारतमाला और सागरमाला परियोजनाओं से क्रनाटक बदल रहा है.देश बदल रहा है. पीएम मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साध केवल सुविधा नहीं लाता बल्कि रोजगार निवेश और कमाई के साधन लाता है.

पीएम मोदी ने कहा, बेंगलुरु और मैसूर दोनों ही कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं, एक को तकनीक तो दूसरे को संस्कृति के रूप में जाना जाता है, दोनों ही आधुनिक भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा, मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं. कांग्रेस, मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है. कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है.

मांड्या में किया रोड शो

इससे पहले रविवार को कर्नाटक पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने मांड्या में बड़ा रोड शो निकाला. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश भी हुई. रोड डो के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मांड्या में पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं इससे पहले रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर कर्नाटक आए हैं. उनके रोड के दौरान पूरा काफिल उनके पीछे चलता नजर आया. पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में अगले दो महीनों में चुनाव होने हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button