मनोरंजन

रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर की दिन शानदार ओपनिंग

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ”तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च को होली और महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बॉलीवुड की इस फिल्म को एडवांस बुकिंग के जरिये जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म के रिलीज होने पर कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। मशहूर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की ओपनिंग फिगर्स की घोषणा की है। उनके मुताबिक बुधवार को यानी पहले दिन सुबह साढ़े 10 बजे तक फिल्म ने करीब 3.78 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पीवीआर में 1. 82 करोड़ रुपये, आईनॉक्स में 1.20 करोड़ रुपये और सिनेपोलिस में 72 लाख रुपये जुटाए हैं।

हालांकि आंकड़ों को देख साफ नज़र आ रहा है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है। फिल्म को पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहे हैं। हालांकि, होली की वजह से मॉर्निंग शो में दर्शकों की संख्या कम है, लेकिन शाम के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ने और कमाई बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का निर्देशन लव रंजन ने किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button