उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

उमेश पाल हत्याकांड: FIR में अतीक के तीसरे बेटे असद का भी जोड़ा गया नाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीजेपी नेता और वकील उमेश पाल की हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर में अतीक के तीसरे बेटे असद को नामजद कर दिया है. एफआईआर में मो. असद अहमद का नाम जोड़ा गया है. जबकि मूल एफआईआर में असद का नाम नहीं था. असद के अलावा सदाकत खान, मुठभेड़ में मारे गए अरबाज और साबिर के नाम भी एफआईआर में जोड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि जितने लोग मामले में सामने आते जाएंगे, एफआईआर में उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे.

वहीं पुलिस को शूटआउट में असद के शामिल होने पर शक है. पुलिस का कहना है कि जितने लोग प्रकाश में आते जाएंगे, एफआईआर में उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अतीक, अशरफ, शाइस्ता, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम को ही नामजद किया गया था. इसके अलावा अतीक का बेटा और अन्य बेटे लिखा था. अतीक के नौ साथी और अन्य सहयोगी भी लिखा गया था. सीसीटीवी फुटेज सदाकत खान का बयान और अन्य सुबूत मिलने के बाद विवेचक ने एफआईआर में अतीक के बेटे असद को नामजद कर दिया है. असद के साथ सदाकत खान, मुठभेड़ के मारे गए अरबाज खान, बाद में प्रकाश में आए शूटर साबिर को भी नामजद कर दिया गया.

आज चल सकता है गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर

वहीं आज उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चल सकता है. लगातार तीसरे दिन पुलिस बुलडोजर कार्रवाई कर सकती है. इस पहले प्रशासन ने जफर अहमद और अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के घर को भी ध्वस्त किया था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button