कारोबार

मॉयल ने फरवरी में 1.31 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया

  • मैंगनीज के उत्पादन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई दर्ज: इस्पात मंत्रालय

नई दिल्ली। मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मॉयल) ने फरवरी में 1.31 लाख टन मैंगनीज का उत्पादन किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 10 फीसदी ज्यादा है। वहीं, फरवरी के दौरान 1.32 लाख टन मैंगनीज अयस्क की बिक्री की गई, जो फरवरी, 2022 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।

इस्पात मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कंपनी को उत्पादन में बढ़ोतरी के रूझान को लगातार बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी आने वाले महीनों में और अधिक उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉयल भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन मिनीरत्न कंपनी है। यह कुल उत्पादन में 45 फीसदी का योगदान करने के साथ देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है।

उल्लेखनीय है कि मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 11 खानों का परिचालन करती है। यह साल 2030 तक अपने उत्पादन को दोगुने से अधिक 30 लाख टन करने की महत्वाकांक्षा रखती है। मॉयल मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के अलावा गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button