ताज़ा ख़बरविदेश

थम गई धड़कन, टूट गई आस… 3 घंटे बाद हुआ चमत्कार, लौट आई मासूम की सांस

कनाडा के डॉक्टरों ने एक मरे हुए बच्चे की जान बचाकर कमाल कर दिया है. पिछले महीने एक ढाई साल का बच्चा पूल में गिर गया था. उसे किसी ने भी नहीं देखा और पांच मिनट तक वह ठंडे पानी में पड़ा रहा. बाद में फायरफाइटर्स के कुछ जवानों की नजर पानी में तैरते बच्चे पर पड़ी, जिन्होंने उसे तुरंत पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना कनाडा के ओंटारियो स्थित पेट्रोलिया की यह 24 जनवरी की घटना है, जहां बच्चा पूल में जा गिरा और किसी ने उसे नोटिस नहीं किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टर तुरंत उसके इलाज में जुट गए. डॉक्टरों ने कमाल का काम किया और घंटों बाद उसे होश आ सका. लंदन से 100 किलोमीटर पर स्थित पेट्रोलिया से बच्चे को रेफर किया गया था. डॉक्टरों ने बच्चे को कम से कम तीन घंटे तक सीपीआअर दिया और फिर बच्चे को सांस आई, जिसे देख डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

6 फरवरी को अस्पताल से मिली छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट में लंदन हेल्थ साइंसेज सेंटर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वेलन सॉन्डर्स नाम के बच्चे को 6 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. उसके अस्पताल आने पर अस्पताल में मानो अफरातफरी मच गई थी. कोई पानी गर्म करने के लिए माइक्रोवेव की तरफ दौड़ रहा था, कोई बच्चे को सांस लेने में मदद की कोशिश कर रहा था. लंदन अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि स्किल, डिटरमिनेशन और टीम वर्क की वजह से ही बच्चे की जान बचाई जा सकी.

टीमवर्क से बची बच्चे की जान

वेलन के परिवार वालों ने कहा कि घर पर उसकी ठीक तरह से केयर की जाएगी और उसे रिकवर होने में मदद मिलेगी. लंदन अस्पातल के डॉक्टर टेलर ने कहा कि बच्चे ने बैरियर को तोड़ दिया और उसे बचाने के लिए सभी ने मिलकर काम किया. उन्होंने यह भी बताया कि सभी ने अपने स्किल का इस्तेमाल किया, और टीम के साथ मिलकर काम किया. हमें इस आउटकम की एक जरा उम्मीद नहीं थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button