अमेठीउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

उमारमण जन कल्याण समिति ने 102 मरीजों का कराया नेत्र ऑपरेशन।

अमेठी- अमेठी जनपद के जामो राजभवन द्वारा संचालित उमारमण जन कल्याण समिति द्वारा 102 नेत्र मरीजों का सफल ऑपरेशन करवाया गया साथ ही उन्हें कंबल वितरण कर विदा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानी मधुरिमा से सिंह अपने संबोधन में कहा की हम सभी का यह प्रयास है कि ऐसे कार्यक्रम जामो राजभवन द्वारा आयोजित होते रहे और हम जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इतना सहयोग किया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राजकुमारी दिवांशी सिंह और राजकुमार अरण्य प्रताप सिंह ने सभी मरीजों को कंबल वितरण किया। साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे कर्मचारियों को उपस्थित पत्रकारों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को रानी मधुरिमा सिंह ने अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंदु शेखर ने बताया की नेत्र हीन व्यक्ति को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और राजभवन परिवार के संरक्षक आदरणीय गोपाल भैय्या और रानी साहिबा द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है । वह बहुत ही सराहनीय है और आगे भी इसी तरह और भी कार्यक्रम आयोजित होते रहे ऐसी शुभकामनाएं देता हूं । इस कार्यक्रम में मंच का संचालन शीतला प्रसाद मिश्र ने किया और कार्यक्रम में डा अनूप तिवारी,बीपीएम अजय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर अनिल कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी नफीस अहमद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासी श्याम जी पांडेय जिलाध्यक्ष बीडीसी संघ सुधाकर श्रीवास्तव नितिन मिश्रा और कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button