उत्तर प्रदेशबड़ी खबरहरदोई

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत

हरदोई। बारात ले कर जा रहे दूल्हे की बोलेरो गन्ने से लदी ट्राली से टकरा कर नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के बहनोई और उसके भांजे की वहीं पर मौत हो गई। जबकि दूल्हा, उसके पिता और ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार की रात हुए हादसे की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि शुक्रवार को हरपालपुर थाने के कुड़हा गांव निवासी 48 वर्षीय ओमवीर के 20 वर्षीय पुत्र देवेश की बारात शाहजहांपुर ज़िले के अभायन थाना कांट के लिए रवाना हुई। सभी बाराती खुशी-खुशी जा रहे थे। उसी बीच रास्ते पचदेवरा थाने के दरियाबाद के पास दूल्हे की बोलेरो गाड़ी गन्ने से लदी ट्राली से टकराते हुए नहर में जा गिरी।इस हादसे में दूल्हे के 32 वर्षीय बहनोई विपनेश निवासी जलालपुर पनबारा ज़िला कन्नौज और उसके 12 वर्षीय पुत्र रुद्र की वहीं पर मौत हो गई।

जबकि दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर और बोलेरो ड्राइवर 25 वर्षीय सुमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं ज़ख्मी हुए अंकित, राजेश और जगतपाल का इलाज किया जा रहा है। इसका पता होते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के अलावा पचदेवरा, हरपालपुर,पाली और शाहाबाद कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। शादी वाले घर मौत का मातम छा गया। दूल्हे के घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button