उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ में ऑटो का सफर महंगा, प्रति किलोमीटर 4.19 रुपये बढ़ा किराया

रोडवेज बसों के साथ ही शहर में ऑटो का किराया भी बढ़ गया है। नया किराया सोमवार से लागू कर दिया गया है। इससे यात्रियों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने बढ़े किराये को कम बताते हुए इस पर असंतोष जताया है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में ऑटो और टेंपो के किराये में वृद्धि को भी अनुमति दी गई थी। यूनियन की ओर से राज्य परिवहन प्राधिकरण को किराया बढ़ाने का जो प्रस्ताव दिया गया था, उसके अनुसार पहले दो किलोमीटर तक का न्यूनतम किराया 25 रुपये करने की मांग की गई थी।

इसे नामंजूर करते हुए एसटीए ने प्रति किलोमीटर के लिए लगभग 10.58 रुपये किराया मंजूर किया था, जिसे सोमवार से लागू कर दिया गया। पहले एक किलोमीटर के लिए 6.39 रुपये किराया देय था। इस तरह प्रति किलोमीटर किराये में 4.19 रुपये की वृद्धि हुई है।

लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित का कहना है कि यूनियन की तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया था उतना किराया नहीं बढ़ाया गया है, जबकि सीएनजी का दाम बेतहाशा बढ़ चुका है। संघ दोबारा प्रस्ताव बनाकर भेजेगा। बता दें कि चारबाग से हजरतगंज, आलमबाग, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि जगहों के लिए नया किराया लागू कर दिया गया है।

किराया (प्रति किलोमीटर)
वाहन पहले अब

थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा 6.39 – 10.24
थ्री व्हीलर टेम्पो विक्रम 6.82 -10.58

यह है नया किराया…
चारबाग से… फुल ऑटो प्रति यात्री

चिनहट 154 रुपये 52 रुपये
विभूतिखंड 138 रुपये 46 रुपये
इंजीनियरिंग कॉलेज 123 रुपये 41 रुपये
पीजीआई 123 रुपये 41 रुपये
मुंशी पुलिया 118 रुपये 40 रुपये
हुसड़िया 115 रुपये 39 रुपये
पत्रकारपुरम चौराहा 102 रुपये 34 रुपये
हजरतगंज 34 रुपये 12 रुपये
निशातगंज 62 रुपये 21 रुपये
आलमबाग बस अड्डा 30.50 रुपये 10 रुपये
आलमबाग चौराहा 36 रुपये 12 रुपये
चुंगी 72 रुपये 24 रुपये
(नोट : प्रति ऑटो तीन यात्री बिठाए जाएंगे।)

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button