उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ : एलडीए टीम को जांच में नहीं मिली दरारें, रुकवाया निर्माण

लखनऊ। गोमती नगर क्षेत्र में एक प्लाट की खोदाई के दौरान पड़ोसी की दीवारों में दरारें आ गईं। जिससे मकान गिरने का परिवार ने खतरा बताया और बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जांच लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम ने की तो दरारें नहीं मिलीं। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से काम रुकवा दिया गया।

गोमती नगर के विनीत खंड में एक प्लाट पर व्यवसायिक निर्माण के लिए मशीनों से खोदाई की जा रही थी। जिससे प्लाट से सटे दुर्गा प्रसाद के मकान की दीवारों में दरारें आ गई। दुर्गा प्रसाद के मुताबिक बेसमेंट बनाने के लिए मानक से अधिक गहरी खोदाई की गई। इससे उनके मकान की नींव कमजोर हो गई। दीवारों पर दरारें आने से मकान गिरने का खतरा है। बिल्डर डॉ. शानू रस्तोगी से विरोध कर मकान की स्थिति दिखाई ताे उनकी छत पर बल्लियां फंसा कर पल्ला झाड़ लिया और काम बंद नहीं किया। इस पर खतरे की आशंका जताकर संबंधित थाने में एफआईआर कराई।

इधर, मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी डॉ.अरुण कुमार सिंह ने सहायक अभियंता अवधेश सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराई। सहायक अभियंता ने बताया कि निर्माण आवासीय किया जा रहा है। जिसका मानचित्र स्वीकृत है। मानचित्र में बेसमेंट निर्माण की भी स्वीकृति है। मौके पर स्वीकृति के अनुसार कार्य मिला है। दीवारों पर दरारें नहीं हैं। प्लाट से शिकायतकर्ता की बाउंड्रीवाल सटी है। जो निर्माण के दौरान गिरी है। लेकिन, किसी तरह का खतरा नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से काम रुकवा दिया गया है। वहीं, मकान में सुरक्षा की दृष्टि से बोरी व जैक लगाई है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button