देशबड़ी खबर

एयर इंडिया में फिर हुआ घिनौना काम! एक और महिला यात्री पर नशे में धुत युवक ने किया पेशाब

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आने के करीब 10 दिन बाद एक और इसी तरह का मामला सामने आया है. इस घटना में भी एक नशे में धुत पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पेरिस-दिल्ली सेक्टर में दर्ज कराई. हालांकि आरोपी यात्री ने इस मामले में लिखित माफीनामा दिया जिसके बाद उस पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई.

यह मामला भी एयर इंडिया फ्लाइट का है. 6 दिसंबर को एयर इंडिया फ्लाइट नंबर 142 के पायलट ने भी इस घटना की जानकारी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी थी. इसके बाद आरोपी पुरुष यात्रा को हिरासत में लिया गया था. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि आरोपी पैसेंजर किस क्लास में ट्रैवल कर रहा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि, यह फ्लाइनट सुबह करीब 9.40 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी.

लिखित माफी के बाद किया रिहा

एयरपोर्ट सिक्यूरिटी को पहले ही यह जानकारी दी गई थी कि एक पुरुष यात्री नशे में धुत में है और वह कैबिन के इंस्ट्रक्शन फॉलो नहीं कर रहा है. इसके अलावा उन्हें जानकारी दी गई कि युवक ने एक महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब भी कर दी है. फ्लाइट के लैंड होते ही पुरुष यात्री का सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. इसके बाद युवन ने लिखित में माफीनामा दिया जिसके बाद दोनों यात्रियों के बीच आपसी समझौता हो गया.

समझौते के बाद आरोपी युवक को जाने की अनुमति दी गई. महिला यात्री ने शुरू में एक लिखित शिकायत की थी. उसने बाद में पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और इसलिए यात्री को औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एयरपोर्ट से जाने की अनुमति दी गई.

हाल ही में सामने आया एक और मामला

एयर इंडिया की फ्लाइट में इसी तरह का मामला हाल ही में सामने आया है. यह घटना 26 नवंबर की है जब एक नशे में धुत युवक ने ही बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में डीजीसीए ने संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया से इस मामले में जवाब तलब किया है. वहीं एयर इंडिया ने बताया है कि आरोपी युवक मुंबई में एक बिजनेसमैन है. उसने यह सब नशे की हालत में किया है. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज न करने के मामले में एयर इंडिया ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी जिसके बाद युवक का केस पुलिस में नहीं दिया गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button