उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने विधान सभा सदस्यता की ली शपथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में मुजफ्फरनगर के विधानसभा क्षेत्र खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों। सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मदन भैया उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल किये हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button