देशबड़ी खबर

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान

  • प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 16 मंत्रियों के साथ ली शपथ
  • राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
  • गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत कई राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद सोमवार को राज्य में नयी सरकार के गठन में श्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दसूरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री पटेल के साथ 16 और विधायकों को मंत्री-पद की शपथ दिलायी गयी। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में श्री पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पटेल के बाद शपथ लेने वाले सदस्यों में सर्वश्री बलवंत सिंह राजपूत, काबूभाई देसाई, राघवजी पटेल, कुंवरभाई मोहनभाई बवालिया, डॉ कुबेर डिंडोर, सुश्री भानूबेन बाबरिया, सर्वश्री पुरुषोत्तमभाई उद्धवजी भाई सोलंकी, बच्चूभाई खबाड, मुकेशभाई जीनाभाई पटेल, ऋषिकेष पटेल, नरेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष सांघवी, प्रभुल्ल पन्शेरिया , भीखूसिंहजी चतुरसिंहजी परमार और श्री कुवरजीभाई नरसिंहभाई हलपति शामिल है।

पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा शासित विभिन्न प्रदेशकों के मुख्यमंत्री विशेष रूप से गांधीनगर आए थे। यहां पहुंचने वाले मुख्यमंत्रियों और दूसरे राज्यों के नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वहां के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल भी थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समारोह में शामिल हुए।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से 156 सीटें जीत कर अपना नया रिकार्ड बनाया है। राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी लगातार सातवीं बार जीती है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। आम आदमी पार्टी (आप) पांच सीटों पर जीत के साथ गुजरात विधान सभा में पहली बार कदम रख रही है। पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान सौंपी गयी थी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button