देशबड़ी खबर

आफताब का नया ठिकाना- तिहाड़ की सेल नंबर-4, पुलिस के सामने डिनर; 24 घंटे निगरानी

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 13 दिन का न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस समय आफताब तिहाड़ जेल के सेल नंबर- 4 में बंद है. आफताब की निगरानी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आफताब के लॉकअप के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. आफताब की निगरानी में सुरक्षा गार्ड्स भी लगाए गए हैं. उसने शनिवार रात में पुलिस के सामने ही खाना भी खाया.

बता दें, दिल्ली पुलिस के पास रिमांड के लिए सिर्फ 14 दिन का समय था, जो बीते शनिवार को खत्म हो गया. आफताब को मेडिकल के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से आरोपी को 13 दिन न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

  1. तिहाड़ जेल में सुरक्षा कारणों से अफताब को अलग सेल नंबर-4 में रखा गया है. इसे सेपरेट सेल कहा जाता है. इस सेल में सिर्फ एक कैदी को ही रखा जाता है.
  2. इस सेल से आफताब को जल्दी निकाला नहीं जाएगा. इसका मतलब वह 24 घंटे सेल में ही बंद रहेगा. आफताब की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उसे इस तरह की सेल में डाला गया है.
  3. सेल के बाहर एक सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहेगा. इस सेल के कैदियों को बाकी कैदियों से अलग रखा जाता है.
  4. सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में ही आफताब को खाना दिया जाएगा. आफताब पूरे समय जेल के अधिकारियों के रडार पर रहेगा.
  5. आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. 17 नवंबर को फिर से पेश किया गया और उसकी हिरासत अवधि 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई थी. पिछले मंगलवार को उसकी पुलिस हिरासत चार दिन के लिए एक बार और बढ़ा दी गई थी.
  6. पुलिस ने बताया कि उन्होंने उस महिला से भी पूछताछ की है, जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक डेटिंग ऐप के माध्यम से इस मनोवैज्ञानिक महिला के संपर्क में आया था और उसे अपने आवास पर बुलाया था. जिस वक्त वो फ्लैट पर आई थी, श्रद्धा के शरीर के टुकड़े फ्रीज में रखे थे.
  7. दिल्ली पुलिस ने आफताब के फ्लैट से पांच चाकू जब्त किए थे. इन चाकुओं को यह पता लगाने के लिए एफएसएल भेजा है कि क्या उनका अपराध में इस्तेमाल हुआ था.
  8. श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. पिता ने यह भी मांग की है कि इस केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने के बाद आफताब के परिवार वालों से भी पूछताछ की जाए.
  9. 28 नवंबर को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है. इससे पहले बीते शुक्रवार को उसका पॉलिग्राफी टेस्ट भी अधूरा रह गया था. आफताब के पहले चरण का पॉलिग्राफी टेस्ट हो चुका है, लेकिन दूसरे चरण का टेस्ट बाकी है, जिसके लिए जांच टीम ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
  10. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस टीम को महरौली के जंगलों में जो हड्डियां मिली थीं, वो असल में श्रद्धा की ही थीं. हड्डियों का डीएनए टेस्ट किया गया, जो उसके पिता के डीएनए से मेल खाता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button