देशबड़ी खबर

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा और कवि कुमार विश्वास को हाइकोर्ट से मिली बड़ी राहत, एफआईआर रद्द

चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा तथा प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब में दर्ज एफआईआर रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बुधवार को जारी इन आदेशों से पंजाब सरकार को झटका लगा है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दोनों नेताओं के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग पुलिस थानों में मामला दर्ज करने के बाद काफी हंगामा हुआ था। पंजाब में सत्ता परिवर्तन के कुछ दिनों बाद ही भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद मोहाली पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कुमार विश्वास पर रोपड़ में केस दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया। उनके इस बयान की वजह से पार्टी की छवि खराब हुई। केस दर्ज करवाने वाले का कहना था कि इसकी वजह से वह प्रचार करने गए तो उन्हें खालिस्तान समर्थक कहा गया। केस दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर भी पहुंची। उन्हें नोटिस भेज जांच में शामिल होने को कहा था।

दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा पर केजरीवाल को लेकर ट्वीट करने का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली जाकर अरेस्ट कर लिया। इसके विरोध में बग्गा के परिवार ने दिल्ली में किडनैपिंग की शिकायत कर दी। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस भी दर्ज कर लिया। जिसके बाद बग्गा को ला रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया। फिर दिल्ली पुलिस आकर बग्गा को वापस दिल्ली ले गई। बुधवार को इस केस की सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि बग्गा द्वारा यह ट्वीट पंजाब में आकर नहीं किए गए। वहींए उनके ट्वीट भड़काऊ नहीं हैं। राजनीतिक लोग जिस तरह एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, इससे कोई उन्माद नहीं फैलता।

उधर, हाईकोर्ट के फैसले के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि बेबुनियाद एफआईआर को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘प्यारे अनुज को पुन: सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नजरों से बचाए। खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। …पगड़ी संभाल जट्टा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button