अयोध्याउत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितम्बर को अयोध्या में रहेंगे

  • लता मंगेशकर चौक का करेंगे उद्घाटन और दीपोत्सव की समीक्षा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितम्बर को अयोध्या में रहेंगे औऱ दीपोत्सव के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे । योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम गुरुवार को अयोध्या पहुंचे।

श्रीराम कथा संग्रहालय में अधिकारियों संग अवनीश अवस्थी ने दीपोत्सव के कार्यों की समीक्षा की । बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा 28 सितम्बर 2022 को लोकार्पित होने वाले निर्माणाधीन भारत रत्न लता मंगेशकर चौक (नयाघाट अयोध्या) के निर्माण आदि कार्यों की जानकारी ली। बैठक में इसका विवरण जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह द्वारा विस्तृत रूप से दिया गया।

24 सितम्बर तक लता मंगेशकर चौक का निर्माण होगा पूरा

भगवान श्रीराम लला की पूज्य जन्मभूमि में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्मृति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चौक का निर्माण कराने हेतु विगत भ्रमण के समय निर्देश दिया गया था। उसी के क्रम में यह कार्य किया जा रहा है। श्री अवस्थी ने इससे सम्बंधित सभी तैयारियां 24 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये है तथा यह भी कहा कि दीपोत्सव क्षेत्र राम की पैड़ी आदि में विद्युत तार ढीले है तथा खम्भे आदि जर्जर है उसे बदला जाय तथा पेन्टिंग का कार्य पूर्ण किया जाए तथा वहां स्थित हनुमान जी ने मूर्ति का सौन्दर्यीकरण किया जाए।

दीपोत्सव के कर्यों की है प्राथमिकता

दीपोत्सव क्षेत्र में जहां भी साइन बोर्ड या पेन्टिंग आदि की आवश्यकता हो उसे तीव्रता से किया जाए और उक्त अवसर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर से सम्बंधित प्रदर्शनी, लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा इसकी भी तैयारियां संस्कृति एवं पर्यटन के अधिकारी पूरा करें तथा कार्य स्थल पर पर्याप्त संख्या में बैठने हेतु पण्डाल, कुर्सी आदि लगाया जाए।

अगले चरण में श्रीराम कथा संग्रहालय सभागार में दीपोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों की एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी, जिसमें सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, सूचना, पर्यटन एवं संस्कृति, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, उद्यान, विद्युत, विकास प्राधिकरण, नगर निगम, परिवहन आदि विभागों के दीपोत्सव से सम्बंधित मुकेश कुमार मेश्राम कार्यो की विभागीय मानक के अनुसार समन्वय के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

जिले मंडल के अधिकारी रहेंगे उपस्थित

बैठक में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, उपनिदेशक डा0 मुरलीधर सिंह के अतिरिक्त अधिशाषी अभियन्ता, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव, मेले में आयोजित होने वाले इवेन्ट एवं टेन्ट आदि लगाने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button