उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

टेनी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार, कहा-इन्‍होंने पहले बोला था तो हो गई थीं 8 हत्‍याएं

लखनऊ। केंद्रीय गृहराज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के विवादित बयान पर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान उनके साथ-साथ किसानों के बारे में भी है। इसका जवाब प्रधानमंत्री जी देंगे जिन्‍होंने कहा था कि किसान भगवान है। इस तरह के लोगों को कैबिनेट में रखना अपनी भद पिटवानी है। पहले भी इन्‍होंने विवादित बयान दिया तो आठ लोगों की हत्‍या हो गई। आठ लोगों की हत्‍या के जिम्‍मेदार हैं ये।

एक नि‍जी चैनल से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि उन्‍होंने अपने बेटे को भड़काया जिसके नतीजे में लखीमपुर कांड हो गया। बेटा जेल में बंद है। ये विवादित बयान देते हैं तभी तो ये हालत हुई है। इसे पुलिस को संज्ञान में लेना चाहिए। खासकर भारत सरकार को इस तरह के लोगों को अपनी कैबिनेट से हटाना चाहिए।

टिकैत ने कहा कि टेनी को बौखलाहट है कि लखीमपुर खीरी में 50 हजार लोग शांतिपूर्ण ढंग से 3 दिन प्रदर्शन करते रहे। हमारी मांग है कि केंद्र के मंत्री पद से इनको हटाया जाए। जब तक ये पद पर रहेंगे लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच को प्रभावित करते रहेंगे। आज भी लखीमपुर के लोग दहशत में हैं। उनको भी मुक्ति चाहिए।

टिकैत ने कहा कि देश के उपराष्‍ट्रपति भी किसानों के नाम पर बने हैं। उपराष्‍ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी इसका जवाब देंगे। प्रधानमंत्री जी जवाब देंगे कि उनकी सरकार में किसानों का कैसा मान-सम्‍मान है। उन्‍होंने कहा कि देश का किसान आहत है लेकिन हम इस पर सरकार से जवाब चाहते हैं। जब तक लखीमपुर खीरी कांड का निस्‍तारण नहीं होता तब तक केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री का नाम आता रहेगा। ये जब तक पद पर रहेंगे जांच को प्रभावित करते रहेंगे। इस तरह के लोग पदों पर नहीं रहने चाहिए।

किसान नेता ने कहा कि इन्‍होंने (टेनी ने) हमारे लिए कहा उसकी कोई बात नहीं है लेकिन किसानों पर जो कहा उसका जवाब सरकार को देना चाहिए। इन्‍हें हटाना चाहिए। लखीमपुर के लोग दहशत में हैं। वहां पर इनका टेरर है। इनके लोग आम जनता को धमकाते रहते हैं। पुलिस फोर्स भी इनके अंडर में है। वो भी लोगों को धमकाती है लेकिन इस तरह का टेरर अब देश में नहीं चलने वाला।

टिकैत ने कहा कि हम लखीमपुर खीरी दोबारा जाएंगे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भी संज्ञान लेना चाहिए कि लखीमपुर खीरी दहशत में हैं। यह सरकार की जिम्‍मेदारी है। सरकार इनकी जुबान पर लगाम लगाए। गृह राज्‍य मंत्री 120 बी के आरोपी हैं। इन पर अंकुश लगाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री का ये बयान है वायरल
केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह किसान नेता राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ बताते दिख रहे हैं। वीडियो में टेनी कहते दिखते हैं, ”मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह से जानता हूं। दो कौड़ी का आदमी है। हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई। इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता।’ हालांकि ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

टेनी को हटाने की मांग कर रहे हैं टिकैत

बता दें कि राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर लगातार टेनी को हटाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर समिति नहीं बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में देश को अंधेरे में रखा जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button