उत्तर प्रदेशलखनऊ

लोगों की दीर्घकालिक मदद करता है समाज कल्याण विभाग : असीम अरुण

  • कोविड के कारण मृत माता या पिता के आश्रित बच्चों का सहयोग समारोह सम्पन्न

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवरही के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित कोविड के कारण मृत माता या पिता के आश्रित बच्चों का सहयोग समारोह सेलिब्रेशन लॉन, तमकुही रोड सेवरही, कुशीनगर में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण रहे। फीडिंग इंडिया द्वारा प्रायोजित उक्त कार्यक्रम के तहत कोविड मृत माता-पिता आश्रित बच्चों को सहयोग स्वरूप टैबलेट, निःशुल्क पाठ्यपुस्तिका, बैग, निःशुल्क राशन प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने 11 शहीद पूर्वजों को नमन करते हुए कहा कि हमें सत्यता के रास्ते पर चलना चाहिए। हम अपना कार्य ईमानदारी से करें, किसी भी प्रोजेक्ट को अधूरा ना छोड़े। उन्होंने कोविड काल में उत्तर प्रदेश मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि आजकल फिर से कोविड के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। अतः कोविड का तीसरा टीका जल्द लगा लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 05 वर्षों के बाद पुनः जनादेश योगी सरकार की कर्मठता, ईमानदारी व कानून राज की बदौलत है।

लोगों की दीर्घकालिक मदद करता है समाज कल्याण विभाग

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का उल्लेख करते हुए असीम अरुण ने बताया कि समाज कल्याण विभाग दीर्घकालिक मदद करता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन को आधार से लिंक करने हेतु, विधवा पेंशन, छात्रवृति आदि हेतु पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। उन्होंने विकास की राजनीति व समाज में अवसर की समता के बारे में भी बताया। उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को एक अच्छा उदाहरण बताते हुए कहा कि सारी जिम्मेदारी अकेले सरकार की नहीं बल्कि इसके लिए निजी भागीदारी भी आवश्यक है।

इस अवसर पर देवरिया-आंशिक कुशीनगर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि कोविड काल में यदि प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन लगाया तो वहीं निःशुल्क राशन भी प्रदान किया। कोविड दौरान जिन लोगों ने लंगर, कोविड पीड़ितों की सहायता में अपना योगदान दिया उन्हें नमन है।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक तमकुही असीम राय ने कहा कि पूरे जनपद में 10 से 18 वर्ष के कोविड मृत माता-पिता के आश्रित बच्चों की संख्या 128 है। विधायक हाटा मोहन वर्मा ने भी फीडिंग इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए व विधायकगणों की भी इस पुनीत कार्य मे सहभागिता होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button