उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोविड लहर के बावजूद सीमैप ने सफलतापूर्वक अपनी गतिविधियों को दिया अंजाम : डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी

  • सीएसआईआर-सीमैप ने मनाया अपना 44वां वार्षिक दिवस

लखनऊ। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) का 44वां वार्षिक दिवस लखनऊ परिसर के स्वर्ण जयंती सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (सीएसआईआर-आईआईपी), देहरादून के निदेशक डॉ अंजन रे मुख्य अतिथि थे। डॉ जी.एन. सिंह, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक सलाहकार एवं भारत के पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल, इस दिन के विशिष्ट अतिथि थे। गणमान्य अतिथियों द्वारा चन्दन तथा रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया गया।

डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप ने बताया कि मिशन के तहत 4000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती की जा चुकी है, जिसमें आकांक्षी जिले, आदिवासी क्षेत्र और सूखा प्रभावित, कम उपयोगी एवं अन्य अनुपजाऊ भूमि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों के बावजूद, सीमैप द्वारा अनुसंधान और विकास गतिविधियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

इस अवसर पर डॉ अंजन रे ने ‘डीकार्बोनाइजिंग द मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स इंडस्ट्री वैल्यू चेन’ पर अपने वार्षिक दिवस व्याख्यान में दर्शकों को बताया कि डीकार्बोनाइजेशन पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए स्थिरता की कुंजी है। उन्होंने जोर दिया कि आज के युग में हमें प्रति हेक्टेयर एक टन बायोमास के उत्पादन में कौन से इनपुट जाते हैं, ये इनपुट कितने ऊर्जा खपत करते हैं, किस प्रकार की ऊर्जा कार्बन पदचिह्न के साथ खपत होती है, और क्या कोई अप्रबंधित उत्सर्जन होता है, जैसे परिणामी ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन से मीथेन, एनओएक्स, आदि के बारे में वैज्ञानिक शोध करने होंगे। इसके साथ औषधीय एवं सगंध पौधों की के बायोमास से वैज्ञानिक विधि द्वारा उच्च कीमत के मॉलेक्यूल्स निकाले जाएं, ताकि उससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद हो।

इस अवसर पर, वार्षिक रिपोर्ट 2022 के साथ-साथ 02 उच्च उपज देने वाली किस्मों ‘सीआईएम-सुदीक्षा’ (भारतीय ऑरेगानो की कारवाक्रोल-समृद्ध क्लोन) और ‘सीआईएम-वृंदा’ (तुल्सी की सिट्रॉल समृद्ध उच्च सुगंधित तेल देने वाली किस्म), और ‘सीआईएम-सुधा’ नामक एक स्क्रब जारी किया गया, जो त्वचा को फिर से जीवंत करके एक स्किन क्लीन्ज़र के रूप में कार्य करता है। साथ ही इस अवसर पर नई सीमैप वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर 2020 और 2021 के दौरान उत्कृष्ट पब्लिकेशन करने वाले 12 रिसर्च पेपर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आकांक्षा सिंह ने किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button