देशबड़ी खबर

स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में आतंकियों ने किए दो हमले, पुलिसकर्मी और नागरिक घायल

स्वतंत्रता दिवस को जम्मू-कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। दोनों ही हमलों में आतंकियों ने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था। बडगाम के गोपालपुरा चंदूरा इलाके में करण कुमार सिंह नाम का शख्स इस हमले में घायल हो गया। इस इलाके में सुरक्षाबलों में तलाशी की हालांकि आतंकी पकड़ में नहीं आए। सिंह को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस हमले के थोड़ी ही देर बाद आतंकियों ने श्रीनगर के बातामालू इलाके में पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड अटैक कर दिया। इसमें एक पुलिसवाले को चोट आई है। यहां भी इलाके को कॉर्डन ऑफ कराया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सरफराज अहमद नाम का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।

आतंकियों ने दुपहिए पर सवार होकर रेडपुरा पार्क के पास फायरिंग की थी।इस एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी घायल हुआ था। सोमवार को कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए कॉन्स्टेबल सरफराज अहमद शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी हमले आधे घंटे के अंदर ही हुएय़ पहला हमला 9 बजकर पांच मिनट पर तो दूसरा 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।

लाल चौक पर फहराया गया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक जश्न मनाया गया। कश्मीर में भी धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मना और तिरंगा लहराया गया। लाल चौक पर भी लोगों ने तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। डल झील में भी तिरंगा उत्सव मनाया गया और इस उत्सव में शिकारे भी शामिल हुए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button