उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत महोत्सव की खुशी में निजी प्रतिष्ठानों में भी हुआ झंडारोहण, मिठाई भी बांटी

लखनऊ। देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के हर्षोल्लास में सरकारी कार्यालयों के अलावा लोगों ने अपने निजी प्रतिष्ठानों और संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया। खुशी से मिठाई भी बांटी। चौक सर्राफा एसोसिएशन की ओर से सर्राफा बाजार के मुख्य द्वार गोल दरवाजे के ऊपर झंडारोहण किया गया। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, महामंत्री विनोद माहेश्वरी, माहरूफ खान ने सामूहिक रूप से झंडे की डोरी खींच कर झंडा फहराया। उसके बाद मिष्ठान वितरण हुआ। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर व्यापारियों ने स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुए सर्राफा बाजार को तिरंगे झंडे, तिरंगी पट्टियोंं तिरंगी लाइटों, तिरंगे फ्लेक्सों से दुल्हन की तरह सजा दिया।

चौक सर्राफा बाजार की सुंदरता देखते ही बनती है। साथ ही अमृत महोत्सव के तहत 15 से 17 अगस्त तक सर्राफा व्यापारियों ने ग्राहकों को छूट भी प्रदान की है, जिसमें सोना खरीदने पर चांदी का उपहार दिया जाएगा। साथ ही बनवाई में 50 परसेंट की छूट रहेगी। आयोजन में सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष आदेश जैन संगठन मंत्री अतुल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, लोकेश अग्रवाल पंकज अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अन्य सर्राफा व्यापारी शामिल हुए।

सीतापुर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज की निदेशक बिन्दू बोरा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांगीतिक प्रस्तुतियां दीं। बिन्दू बोरा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झण्डा नहीं है अपितु अपने देश के प्रति समर्पण, प्यार और भक्ति का साकार भाव रूप है। 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।

इस अवसर पर प्राचार्या आकांक्षा गुप्ता, कुसुम यादव, अंकिता सिंह, इस्मत जहां, बरखा भट्ट, मोनिका मसीह, श्वेता राय, प्रिया वर्मा, एगनेस महिमा, फिजा, जया चन्द्रा, ज्योति वर्मा, अमर सक्सेना, अनिल सिंह, विवेक सिंह, सचिन छारी, शोएब खान, रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। चिनहट स्थित महात्मा गांधी राजकीय बालिका इन्टर कालेज में झंडा रोहण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रितु गुप्ता, चिनहट प्रथम वार्ड पार्षद सेहलता राय व डॉ पूनम श्रीवास्तव ने झंडा फहराया।

इस अवसर पर कॉलेज की विद्यार्थियों को अपने भारतीय प्रमुख ऐतिहासिक स्थल, भारत की प्रमुख नदियों, एवं भारत की संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से मानचित्र चित्रण की प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमे विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप, मुंशी प्रेमचन्द्र की कहानी संग्रह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये। जिसमें लगभग 150 बालिकाओं ने भाग लिया। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ पूनम श्रीवास्तव, संगीत विद्या संयोजिका अवध प्रान्त द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button