उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

राज्यपाल ने दी सरकार की साख बढ़ाने की सलाह, कहा- समन्वय से काम करें मंत्री

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश मंत्रिमंडल को सुशासन की सीख देते हुए कहा कि सभी कैबिनेट व राज्यमंत्री आपस में मिलकर काम करें। इससे सरकार की साख बढ़ेगी और जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सकेगा। उन्होंने मंत्रियों को अच्छी छवि बरकरार रखने और युवाओं को आगे बढ़ाने की भी नसीहत दी।

राज्यपाल ने कहा, ‘मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को ध्यान रखना चाहिए कि राज्यमंत्री उनके सहयोगी हैं। उनके साथ सामंजस्य के साथ काम करेंऔर आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें।’ गौरतलब है कि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने हाल ही में राज्यपाल को अपना इस्तीफा यह आरोप लगाते हुए भेज दिया था कि उनके कैबिनेट मंत्री ने उन्हें काम नहीं दिया और न ही उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिलती है।

छवि पर न लगने दें दाग 

राज्यपाल ने मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि सरकार की छवि का खास ध्यान रखा जाए। मंत्रियों का यही प्रयास हो कि जैसी छवि सरकार बनने के वक्त उनकी थी, वैसी ही पांच साल बाद भी रहे।

सीएम के कार्य को सराहा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की सराहना करते हुए कहा, ‘जब मैं पहले जिलों में जाती थी तो लोग ज्यादा शिकायत करते थे लेकिन अब शिकायतों के आने का सिलसिला कम हुआ है। मंत्रियों को चाहिए कि जनता की शिकायतों पर पूरा ध्यान दें।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए कामकाज के अनुभवों को मंत्रियों से साझा किया। मंत्रियों को कामकाज और बेहतर करने के लिए सभी का सहयोग लेने और मिलजुल कर काम करने की सलाह दी।

मंत्रियों ने काम का दिया ब्योरा 

सभी मंत्रियों ने उन्हें अपने विभाग के सौ दिन के कामकाज की जानकारी दी। साथ ही छह महीने की योजना के बारे में बताया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button