अन्यउत्तर प्रदेशलखनऊ

चन्द्रशेखर चबूतरा पर याद किए गए प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री

लखनऊ। अप्रतिम हिन्दी गीत शतक के सम्पादक, कई जिलों में डीएम और ग्राम विकास आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि आजादी की बाद की राजनीति और सामाजिक जीवन में प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व का पर्याय या उनके व्यक्तित्व के समकक्ष का भी कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। दारुलशफा स्थित चन्द्रशेखर चबूतरा पर शुक्रवार को राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि को लेकर हुई सभा में अप्रतिम हिन्दी गीत के सम्पादक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि श्री चन्द्रशेखर  आचार्य नरेन्द्र देव की प्रेरणा से राजनीति में आए और ताउम्र उनके रास्ते पर चलते रहे। उनके व्यक्तित्व में हर कोण में आचार्य नरेन्द्र की छाया स्पष्ट नज़र आती है।

वीरेन्द्र सिंह की बात से सहमति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ाद भारत की 75 साल की सियासत में  चन्द्रशेखर अकेले महापुरुष हैं जिन्होंने सीधे प्रधानमंत्री बनकर अपने अल्प काल में देश की ज्वलन्त समस्याओं को निदान का रास्ता दिखाया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट, लखनऊ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने इससे खुद को जोड़ते हुए कहा कि वह कुछ दिन और प्रधानमंत्री रहे होते तो अयोध्या विवाद सदा सदा के लिए हल हो गया होता।

बीमार होने के बावजूद राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बाराबंकी से यहाँ आए वयोवृद्ध समाजवादी योद्धा, गाँधी वादी चिन्तक राजनाथ शर्मा को राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर का चित्र देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट  किया गया। चन्द्रशेखर चबूतरा पर पुण्यतिथि सभा की शुरुआत पूर्व मन्त्री और चन्द्रशेखर के अतिप्रिय रहे गौरी भैया की बेटी शैलजा सोलंकी ने राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।

इसके बाद श्रद्धासुमन अर्पित किया। सपा नेत्री रमावती देवी और उनके साथ आई महिलाएं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विधानपरिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के प्रतिनिधि रहे कमलेश सिंह, आज़मगढ़ के लोकतन्त्र सेनानी हरिश्चंद्र राय, समाजसेवी श्रीनारायण राजभर, जगदीश राय, दीना नाथ गुप्त, रामहृदय राम, कन्हैया लाल गुप्त, धनन्जय शर्मा, अभिमन्यु सिंह,  वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इशहाक, राघवेंद्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, युवा नेता संजय गुप्ता, प्रियांशु श्रीवास्तव और  धर्मपाल चौहान  आदि प्रमुख रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button