कारोबार

एसबीआई कार्ड ने ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड’ लॉन्च करने के लिए आदित्य बिरला फाइनेंस के साथ साझेदारी की

लखनऊ। भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के एकल व्यवसाय का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड ने आज आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड की ऋण प्रदान करने वाली सहायक कंपनी आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड (एबीएफएल) के साथ रणनीतिक साझेदारी करते हुए ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड, यानी ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड’ के लॉन्च की घोषणा की।

ग्राहकों को टेलीकॉम, फैशन, ट्रैवल, भोजन, मनोरंजन और होटलों में खर्च करने पर महत्वपूर्ण रिवॉर्ड प्वॉइंट्स देने के लिए इस कार्ड को डिज़ाइन किया गया है। यही बात ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड’ को सभी सेगमेंट के ग्राहकों के लिए सबसे आकर्षक कार्डों में से एक बनाती है, जो आदित्य बिरला समूह के प्रीमियम और बड़े ब्रांड, दोनों पर ग्राहकों को बेहद रोमांचक फायदे प्रदान करता है।

रिवार्ड को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए इस क्रेडिट कार्ड को वीज़ा प्लेटफॉर्म पर दो वेरिएंट – ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट’ और ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड’ में लॉन्च किया गया है। कार्डधारक आदित्य बिरला समूह की कंपनियों के स्टोर्स पर खर्च करके रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में अधिक मूल्य वापस प्राप्त कर सकते हैं, फिर बात चाहे वोडाफोन आइडिया (वीआई) के टेलीकॉम बिल पर किए गए खर्च की हो, या फिर, लुई फ़िलिप, सामूहिक (द कलेक्टिव), वैन ह्यूसेन, एलन सोली, पीटर इंग्लैंड, अमेरिकन ईगल, पोलो, और पैंटालून्स जैसे लाइफस्टाइल स्टोर्स पर खर्च करने की बात।

सही मायने में, यह कार्ड होटलों में किए गए खर्च पर तुरंत रिवॉर्ड पॉइंट का अतिरिक्त फायदा भी प्रदान करता है, जो सैर-सपाटा पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ा फायदा है। इस अवसर पर श्री रामा मोहन राव अमारा, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड, ने कहा, “हमें आदित्य बिरला फाइनेंस के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी हो रही है जो भारत के अग्रणी एनबीएफसी में से एक है।

इस साझेदारी के बाद हम आदित्य बिरला समूह के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे, जिससे उन्हें अपने खर्च से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध होगा। यह ग्राहकों और को-ब्रांड पार्टनर्स, दोनों को फायदा प्रदान करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।

ग्राहकों को यह कार्ड प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी, जिससे निश्चित तौर पर ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड के बेजोड़ फायदों के साथ-साथ आदित्य बिरला समूह के व्यापक एवं विविधतापूर्ण ब्रांड पोर्टफोलियो, अलग-अलग तरह की लाइफस्टाइल श्रेणियों में खर्च करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव साबित होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button