देशबड़ी खबर

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई SC की चौखट पर आई, बागियों ने डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ अर्जी लगाई

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई और गुवाहाटी में प्रदेश के भविष्य को लेकर रणनीतियां तैयार हो रही हैं। इसी बीच सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। दरअसल, शिवसेना के बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो अर्जी लगाई है। जिसमें अजय चौधरी को शिवसेना के विधायक दल का नेता बनाने के फैसले को चुनौती दी गई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी की एक प्रति महाराष्ट्र सरकार को भी भेजी है। माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

उद्धव ठाकरे को लगा एक और झटका

महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत गुवाहाटी में मौजूद शिंदे कैंप में शामिल हो गए। वह शिंदे कैंप में शामिल होने वाले 8वें मंत्री हैं। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ 39 बागी विधायक और कई निर्दलीय विधायक मौजूद हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे होटल में बागी विधायकों के साथ एक अहम बैठक की।

दरअसल, एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के पद से हटाने के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर कानूनी लेने के बाद बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को बागी विधायकों को नोटिस का जवाब देने के लिए कम से कम 7 दिन का समय देना चाहिए था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने महज दो दिनों का समय दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button