उत्तर प्रदेशलखनऊ

75 नई बसें जुलाई के प्रथम सप्ताह में उप्र परिवहन से जुड़ जाएंगी : दया शंकर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम के सभाकक्ष में 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि 100 दिन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूर्ण करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है।

श्री सिंह ने निगम के बेड़े में 150 नई बसों को जोड़ने की कार्ययोजना के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और इसे दो चरणों में शामिल करने की योजना बनाने के निर्देश दिये। परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह ने बताया कि 75 बसें जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आवागमन हेतु उपलब्ध करा दी जायेगी। शेष 75 बसों को 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत यातायात हेतु उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एमडी ने बताया कि प्रदेश के महत्वपूर्ण यात्री स्थलों को अनुबन्धित वातानुकूलित बसों से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है।

परिवहन मंत्री ने बरेली, झांसी व अलीगढ़ में निर्माणाधीन मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग सेन्टर के प्रगति की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उक्त ड्राइविंग टेस्टिंग सेेंटर बनकर तैयार हो गया है। 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत इसका उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों पर स्टाफ, उपकरण इत्यादि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत न आये। इसके अलावा बरेली में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर का भी 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत लोकार्पण किया जायेगा।

परिवहन मंत्री ने हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेटों को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुराने गाड़ियों और नई निकलने वाली गाड़ियों को अलग करते हुए हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेटे लगाने का कार्य किया जाये। इससे जहां एक तरफ सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी। वहीं ओवरलोड वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करने में भी आसानी होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button