उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर: चेकिंग के दौरान वाहन ने हेड कांस्टेबल को रौंदा, मौत

कुशीनगर। जिले के तरयासुजान थाना पर कार्यरत हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव को ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। गम्भीर रूप से घायल कांस्टेबल को साथी पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने प्रारम्भिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तुरन्त मौके पर पहुंच गए और ड्यूटी पर साथ रहे पुलिसकर्मियों से घटना की सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए । एसपी ने जिला अस्पताल में दिवंगत सिपाही के परिजनों से मुलाकात की। घटना पर दुःख जताया और संवेदना प्रकट की।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि रात्रि में फोर्स जोकवा में गाड़ाबन्दी कर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी कि एक पिकअप वाहन तेज गति से गुजरा। हेड कांस्टेबल ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक रफ्तार बढ़ाते हुए कांस्टेबल को रौंदते हुए भाग गया। साथी पुलिसकर्मियों ने वायरलेस मैसेज कर अगल-बगल की फोर्स को सजग किया और खुद भी वाहन का पीछा किया किन्तु वह भागने में सफल हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिसलाइन लाया गया। जहां शव पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की और अंतिम विदाई दी। परिजन शव को लेकर गृह जनपद रवाना हो गए। इस दौरान एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ सदर कुंदन सिंह, सीओ कसया पीयूष कांत राय समेत अनेक पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button