उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपनी चिंता को अपने आराध्य पर छोड दीजिएः अवधेशानंद गिरी

  • शहीद पथ, गोल्फसिटी स्थित दयालबाग में आयोजित हुआ सत्संग समारोह

लखनऊ। अगर अपनी चिंता अपने आराध्य पर छोड़ दी जाए तो आपकी चिंता का बोझ कम हो सकता है। अधिकांश लोग जरा-जरा सी बातों पर चिंतित होने लगते हैं। सारी जिम्मेदारियों को अकेले ही सम्भाल लेना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। सारी जिम्मेदारी पर आपका वश नहीं है। इसलिए जो आपके वश में न हो, उसे ईश्वर पर छोड़ पर छोड़ देना चाहिए। यह विचार आचार्य महामंडलेश्वर जूनपीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने व्यक्त किए। वह रविवार को गोल्फ सिटी स्थित दयाल बाग में आयोजित सत्संग में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने विचार व चरित्र से बड़ा होता है। जब तक अच्छे विचार नहीं मिलेंगे व्यक्ति का सामाजिक विकास नहीं हो पायेगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने भजन भी प्रस्तुत किए।

सत्संग समारोह का आयोजन दयाल ग्रुप के संस्थापक एवं कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष राजेश सिंह के संयोजकत्व में हुआ। उन्होंने अपने दिवंगत पुत्र कुंवर यशार्थ की 8वीं पुण्यतिथि पर सत्संग एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। सत्संग का विषय ‘तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका‘ था। कार्यक्रम का सार था कि समाज में बढ़ती संकीर्ण मानसिकता, तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या जैसे विचार समाज का हनन कर रहे हैं। इसमें कम उम्र से लेकर ज्यादा उम्र तक के सभी वर्गों के लोग इसकी अपनी चपेट में आ रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य स्तम्भ रहे आचार्य महामंडलेश्वर जूनपीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने अपने ज्ञान एवं मधुर वाणी से आए श्रद्धालुओं को जीवन का मूल्य भी समझाया। उन्होंने बताया किस प्रकार अध्यात्म हर प्रकार के मानसिक कष्ट का उपाय है। उन्होंने कहा कि सही सोचिये सही बोलिये और सही करिए। आचार्य जी ने बताया कि गाय की सेवा से मानसिक तनाव दूर होता है। अगर आप गाय के पास कुछ देर के लिए खड़े भी हो जाए, आपका तनाव कम हो जाएगा। इसके अलावा सत्संग में उन्होंने और बहुत से अच्छी बताई। उन्होंने संयोजक राजेश सिंह एवं सभी कार्यकर्ताओं को इतने भव्य कार्यक्रम को सफल करने का श्रेय दिया।

हंसराज रघुवंशी के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोत

कार्यक्रम के दूसरे चरण में गायक हंसराज रघुवंशी ने विख्यात शिव भजन ‘मेरा भोला है भंडारी… राधे राधे बोल मना… तेरी सेवा करूंगा…नमो नमो शिवाय…गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सत्संग समारोह में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वत्रन्त्रदेव सिंह, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, लोक गायिका मालिनी अवस्थी सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन प्रसाद ग्रहण से हुआ।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button